वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद में अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर व वरि0उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह मय टीम को अपराध पर अंकुश लगाने एवं घटना के खुलासे हेतु लगाया था । मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा फर्जी पुलिस की वर्दी धारण कर धौंस जमाकर व झांसा देकर आने जाने वाले लोगो व व्यापारी से छल कर सामान खरीदारी करने का प्रयास कर रहा है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राजेश शुक्ला पुत्र स्व. प्रयाग शुक्ला नि0 कनइल थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर हाल पता फुलवरिया किराये का मकान थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर बताया जिसके कब्जे से शरीर पर पहने पुलिस जैकेट, पीकैप, सीटी-डोरी, लाल रंग का बेल्ट मय चपरास, स्टार 4 अदद, उ.प्र.पु. 2 अदद, फ्लैप 2 अदद, लोगो उ.प्र.पु. 2 अदद, ऊनी टोपी 2 अदद, उ.प्र.पु. लिखा कार्ड 6 अदद, 2200 रूपया तथा व एक अदद मोटर सायकिल होण्डा साइन बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त द्वारा घटना के समय प्रयुक्त की जा रही मोटरसाईकिल का नम्बर कूटरचित कर प्रयोग किया जा रहा था । अभियुक्त द्वारा दिनांक 06.10.2022 को आजाद चौक स्थित कम्प्यूटर की दूकान से 5 लैपटाप व 2 बैटरी पुलिस की वर्दी धारण कर छल व धमकी देकर ले लिया गया था । जिसके सम्बन्ध मे थाना रामगढताल पर मु0अ0सं0 697/22 धारा 420/406/506 भादवि पंजीकृत है तथा अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश शुक्ला उपरोक्त द्वारा खाकी वर्दी का धौंस जमाकर तथा छल कपट व दबाव बनाकर आमजनमानस व व्यापारी से धन अर्जित करना व बरामद कार्ड से अपने आपको पत्रकार, सांसद प्रतिनिधि बताकर धोखाधड़ी करना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *