पूजा गांव की लड़कियों को बना रही आत्मनिर्भर
ब्रह्मपुर ब्लाक के ग्राम सिलहटा मुंडेरा में लक्ष्मी सेवा संस्था के द्वारा सिलाई मशीन का वितरण किया गया । लक्ष्मी सेवा संस्था की प्रबंधक पूजा गौड़ ने बताया कि वह ग्राम पंचायत राजधानी , सिलहटा मुंडेरा,और आस पास की लड़कियों को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें सिलाई मशीनें निशुल्क वितरण कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। पूजा गौड़ ने बताया कि आज दस सिलाई मशीन वितरण किया गया है । जिसमे मशीन पाने वाले में मनीषा,ज्योति , मनीषा विश्वकर्मा,मधु, आरती, आशमा,स्वेता,अंजली , तेजस्वनी, अनुराधा, को सिलाई मशीन मिला । पूजा ने बताया कि वह लड़कियों की शादी भी करवाती है सभी का सहयोग लेके जिनके पिता नही है या उनका परिवार बहुत गरीब है ।उन लड़कियों को शादी में अधिक से अधिक सहयोग कर के उनकी शादी में मदत करती है ।पूजा ने बताया कि वह अब तक 70 सिलाई मशीनें निशुल्क बाट चुकी है।