गोरखपुर
*अदम्य साहस एवं शौर्य की प्रतीक, बहुजन समाज की गौरव, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में एक साथ 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारने वाली, महान स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना उदा देवी पासी के 166 वीं शहादत दिवस का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ!*
*कार्यक्रम में ग्राम सभा सोनवे ढोलबजवा के क्रांतिकारी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे संजीव कुमार निषाद जी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील पासवान “देवा”, सत्यवीर पासवान, अमरनाथ निषाद, इंदल गुप्ता, मनोज भारती, ज्योति पासवान, विवेक भारती, निलेश पासवान, अभिषेक पासवान व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!*
*वीरांगना उदा देवी पासी अमर रहे*
*जय जय उदा जय भीम*
*जय भीम जय संविधान जय विज्ञान ✊*
के नारे से कार्यक्रम का समापन हुआ।