आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की नवनियुक्त कुलपति प्रो. पूनम टंडन जी से समाजवादी छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष अनूप यादव ईश्वर ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात किया! इस दौरान समाजवादी छात्रसभा महानगर अध्यक्ष अनूप यादव ईश्वर ने इस सत्र में हुये प्रवेश में हुई सीट कटौती को पूरा करने व आरक्षण को लागू करने कि मांग की!
इस दौरान महानगर महासचिव गौरव वर्मा ने छात्रसंघ चुनाव कराये जाने कि मांग की और विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से संचालन कराने का अनुरोध किया ! कुलपति महोदया ने आश्वस्त किया और कहाँ सबके सहयोग से विश्वविद्यालय को नई ऊचाईयो पर ले जायेगें!इस दौरान वरिष्ठ छात्रनेता अमित यादव, दिवाकर यादव आदि लोग मौजूद रहें!