ब्रह्मपुर
राजी जगदीशपुर में आयोजित मां बीना देवी सेवा संस्थान के संचालन दीपक कुमार जायसवाल द्वारा आयोजित भव्य दुक्की क्रिकेट टूर्नामेंट का का समापन हुवा। फाइनल मैच राजी जगदीशपुर (बड़ी राजी) और बलु घट्टा के बीच खेला गया। निर्धारित 8 ओभार में राजी जगदीशपुर के खिलाड़ियों ने 44 रन बनाने जिसमे अर्पित जायसवाल 9 रन मुकेश जायसवाल 7 रन और रवि 6 रन का योग्यदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बलु घट्टा की टीम भी 44रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। फिर से सुपर ओवर किया गया जिसमे पुनः मैच टाई हुवा। अंत में टास द्वारा राजी जगदीशपुर (बड़ी राजी ) की टीम ने बलू घट्टा टीम को शिकस्त दिया और। खिताब पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच अर्पित जायसवाल और मैन ऑफ द सीरीज अंगद निषाद को चुना गया विजेता टीम के कप्तान संदीप प्रजापति को 6000 नगद ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 4000 नगद ट्राफी पुरस्कार दिया गया। राजी जगदीशपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री अशोक कुमार जायसवाल जी के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा भेट करते हुए सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अरविंद सिंह उर्फ गब्बर सिंह ग्राम प्रधान अमहिया, वरिष्ट समाज सेवी श्रीं संजीव सिंह राजी जगदीशपुर। श्री ऋषिकेश सिंह उर्फ गोलू सिंह वरिष्ट समाज सेवी, जिला पंचायत सदस्य वार्ड सांख्य 63 सुनील गुप्ता जी, श्री दूधनाथ केवट जी, सपा जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह सैंथवार, श्री अरविंद गौड़ की, श्री राजेंद्र निषाद, श्री दीपक सिंह एवम प्रतिष्ठित व्यापारी नई बाजार श्री राजेश मिश्रा उर्फ खन्ना श्री संगम सिंह खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता को कराने में, अभिषेक सोनू पासवान, राज, विशाल, अजीत निषाद, सोनू, मेहताब अली, मुकेश भारद्वाज, अविनाश, प्रभाकर जायसवाल श्री गोपाल तिवारी, धर्मेंद्र प्रजापति एवम अन्य लोगो द्वार सहयोग किया गया