पत्रकार बन  करता है  धन उगाही का धंधा । कोटेदारों  को कहता है हर महीने  पैसा पहुचाओ नही तो कोटा नहीं चला पाओगे।

आपको बता दे कि पत्रकारिता एक सम्मान रूपी कार्य है ।लेकिन कुछ लोग इसे पैसा कमाने का धंधा बना लिए है । यह पैसा कमाने का संसाधन नहीं है आपको बता दें कि ऐसा ही मामला ब्रह्मपुर का आया है जहां कोटेदार की अनुपस्थिति में जितेंद्र गुप्ता ग्राम राजधानी में वसूली के नियत से पहुंच कर ग्राम पंचायत राजधानी के कोटेदार से पैसे हर महीने दो हजार रूपए लेने का मामला सामने आया है वही कोटेदार गंगा सागर ने बताया कि जितेंद्र गुप्ता अपने आप को पत्रकार बता कर गांव में जाकर वीडियो बनाकर मुझे ब्लैक मेल करने लगा की तुम मुझे हर महीने दो हजार रुपया देना पड़ेगा नही तो तुम धोबी की जात हो तुम्हारा कोटा चलाना मुश्किल हो जायेगा जब मैंने कहा की आप खबर चलाइए आप मुझे गाली या जाति से नही संबोधित कर सकते है । मैं आपको हर महीने पैसा नहीं दे सकता हूं । आप समाचार लिखे न की मुझसे पैसे की मांग करे । लेकिन जितेंद्र गुप्ता ने कहा की तुम्हार कोटा चलाना मुश्किल कर दूंगा।धोबी कट कही के । गंगा सागर ने बताया कि जितेंद्र गुप्ता जिस समय गांव में आया था उस समय मैं जंतर मंतर पर दिल्ली धरने में गया हुआ था। वह घर पर जाकर मेरे भाई से गली गलौज करने लगा और पैसा न देने के कारण वह मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा जिसकी वजह से मैंने नियमानुसार कार्रवाई के लिए एसपी गोरखपुर तथा जनसुनवाई पर प्रार्थना पत्र दे कर एसी एसटी के तहद कार्यवाही करने लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है । इससे पहले भी कई बार जितेंद्र गुप्ता के ऊपर आरोप लगे हुए है । की वह कोटेदारों से वसूली करते है ।मैं उनको पैसा नही दूंगा। मैने तहरीर दे दिया है । आगे कार्यवाही प्रशासन करेगी ।

पत्रकार . चौधरी पीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *