गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना अंतर्गत सिंघडिया में देवेंद्र चौधरी के मकान में कार हादसे का मामला सामने आया है. यह कार हादसा तब हुआ, जब एक तेज गति से आ रही कार DL 9C AM 8646 एक घर के अंदर ही घुस गई।घर में घुसते ही वहां की दीवार और गेट ध्वस्त हो गई, गनीमत यह रही कि मकान के अंदर रह रहे परिजन व बच्चे किसी तरह जान बचाकर भागें।घर के लोग पूरी तरह सुरक्षित है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार को स्पीड से चल रही थी। इस वजह से चालक का कार से कंट्रोल हट गया और कार बेकाबू होकर घर में तेजी से घुस गई।