*लोगों को मिली होम्योपैथ, आर्युवैद यूनानी जैसी चिकित्सा की बड़ी सौगात*

शान्ती समाचार गोरखपुर

भटहट, गोरखपुर। बुधवार को भटहट के पिपरी में सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आर्युवेद, होम्योपैथ, यूनानी जैसी चिकित्सा की बड़ी सौगात दी। उन्होंने पिपरी मे स्थित आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की आज आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी का शुभारंभ हुआ है ये आपके के लिए गौरव की बात है। यहां के लोगो को आर्युवैद, होम्योपैथ यूनानी जैसी चिकित्सा के लिए दूर दराज नही जाना पड़ेगा। आने वाले दिनो मे आपके बच्चो को यहां बेहतर शिक्षा सुविधा और बेहतर भविष्य मिलेगा। जो बच्चो के लिए वरदान साबित होगा। क्षेत्र के लोगो को यहां सारी चिकित्सा सुविधाये मिलेगीं। बताते चले की बीते वर्ष भटहट के पिपरी मे बने आयुष विश्वविद्यालय का महामहिम निर्वतमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिलान्यास किया था। तबसे क्षेत्र की जनता को आयुष

विश्वविद्यालय की ओपीडी के शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार था जो आज सीएम योगी के हाथों पुरा हुआ जिससे क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *