*गोरखपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के दिशा निर्देश पर गोरखनाथ पुलिस ने तीन चोरों के ऊपर गैंगेस्टर की कार्यवाही किया। संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गोरखनाथ पर मु0अ0सं0 0467/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट बनाम गैंगलीडर 1- सद्दाम उर्फ नूरूल पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी नकहा घोसीपुरवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर,2- सिराजुद्दीन पुत्र ग्यासुद्दीन निवासी रसूलपुर मोतीलाल बगिया आमना मस्जिद थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर,3- पिन्टू अली उर्फ पिट्टू पुत्र केसू मास्टर निवासी इस्लामिया नगर निकट आमना मस्जिद थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।उक्त गैंग का गैंग लीडर सद्दाम उर्फ नूरूल उपरोक्त है जो अपने गैंग के सदस्यो के साथ सुसंगठित आपराधिक गैंग बनाकर आर्थिक भौतिक लाभ हेतु आए दिन चोरी जैसे अपराध करते है।इस गैंग के लीडर एवं सदस्यो के अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट जनपद गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर थाना गोरखनाथ पर मु0अ0सं0 0467/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।