शान्ती समाचार गोरखपुर

झंगहा: विकास खण्ड ब्रह्मपुर के राजी जगदीशपुर रामलीला मैदान में आयोजित पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 10 फरवरी 2023 को संपन्न हुआ फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि चरगावा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवम महानगर मंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री रणविजय सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह रहे जिनके द्वारा 5100 रूपए देकर खिलाड़ी का

उत्साह वर्धन किया। साथ में वरिष्ट समाज सेवी श्री ऋषिकेश सिंह उर्फ़ गोलू सिंह भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर आकर खिलाड़ियों को 5100 रूपए देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के संचालक एवम विशिष्ट अतिथि श्री संजीव सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को

ट्राफी व्यक्तिगत पुरस्कार सम्मान दिया गया साथ में कमेटी टीम को 5100 रूपये का सहयोग किया गया। फाइनल मुकाबले में तछ शीला कोचिंग सेंटर की टीम ने राजी जगदीशपुर की टीम को 12 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। तछशीला कोचिंग सेंटर की टीम ने टास जीतकर पहले

बल्लेबाजी करते हुऐ 12ओवरों में 102 रन बनाए। जवाब में राक स्टार राजी जगदीशपुर 90 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच रिषु और मैन ऑफ द टूर्नामेंट जानसन को चुना गया। संग्राम कोचिंग सेंटर के सुशील सर के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। विशेष पुरस्कार के लिए जयेंद्र पासवान ,

चन्दन चौरसिया , ऋतिक विश्वकर्मा को चुना गया मैच का संचालन दीपक जायसवाल तथा मनोज जायसवाल द्वारा किया गया, इस अवसर पर समाज सेवी एवम आयोजन कर्ता श्री संगम सिंह, पिंटू सिंह, दीपक सिंह रणजीत गौतम, राजेंद्र निषाद, मनीष सिंह, विनय, रिषभ जायसवाल , प्रतीक, अभिषेक, विनय मौर्या सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *