शान्ती समाचार गोरखपुर
गोरखपुर
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं। आगामी 15 फरवरी से केन्द्रीय बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं और अभी तक केन्द्र का निर्धारण भी नहों हो सका है।
बताते हैं कि शहर में परीक्षा केन्द्रों को लेकर सूची बहुत पहले क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी गई थी लेकिन अभी तक बोर्ड से परीक्षा केन्द्र फाइनल नहीं हो सके हैं। इसके अलावा अभी तक विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र भी जारी नहीं हुआ है। परीक्षा केन्द्र और प्रवेश पत्र को लेकर भी विद्यालयों में विद्यार्थियों के अलावा उनके अभिभावक भी बार-बार सम्पर्क कर रहे हैं।
स्कूल प्रबंधकों के मुताबिक अभी तक सीबीएसई परीक्षा से करीब एक माह पहले ही केंद्रों की सूची फाइनल कर दी जाती थी। इस बार क्यों विलंब हो रहा है, इस सम्बंध में कोई सूचना उन्हें नहीं मिल रही है।
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर अजित दीक्षित ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज को परीक्षा केंद्रों की सूची भेजी जा चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही बोर्ड द्वारा फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।