शान्ती समाचार गोरखपुर
गोरखपुर
गोरखपुर फैजाबाद निर्वाचन खंड का मतदान सुबह 8 बजे से 4 बजे तक गोरखपुर सहित 17 जिले में सकुशल संपन्न हुआ कुल 43.19 प्रतिशत मतदान हुआ सबसे अधिक मतदान बलरामपुर में 60 .08 % सबसे कम गोरखपुर में 33 .83% मतदान हुआ प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए रात दिन एक कर दिए थे लेकिन मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा नहीं लिए जिसका नतीजा रहा कि 17 जिले में 43 .19 प्रतिशत ही मतदान हो सका बहराइच 49.52 श्रावस्ती 49.38 गोंडा 49.51 बलरामपुर60.8 अयोध्या 40.76 सुल्तानपुर 48.56 अमेठी 38.62 अंबेडकरनगर 53.92 बस्ती 45.23 सिद्धार्थनगर 50.41 संत कबीर नगर 51.74 आजमगढ़ 50.16 मऊ 37.48 गोरखपुर 33.83 महाराजगंज 39.06 कुशीनगर 45.57 देवरिया 36.59 प्रतिशत मतदान हुआ गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन खंड के 17 जिले में कुल मिलाकर 43.19% मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया पढ़े हुए मतदान पेटियों को पीठासीन अधिकारी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में अपने-अपने मत पेटियों को जमा कर रहे जमा किए हुए मतपेटियों को 2 फरवरी को प्रातः 8 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों के सामने खोला जाएगा तत्पश्चात मतगणना प्रारंभ किया जाएगा वाणिज्य भवन संकाय के स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है किसी को भी स्ट्रांग रूम कच्छ में जाने की अनुमति नहीं है आरजर्ब 2000 बैच के आईएएस अधिकारी रणविजय प्रसाद रिटर्निंग ऑफिसर/ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी सहायक रिटर्निंग अफसर/अपर आयुक्त अजय कांत सैनी अपने देखरेख में मतपेटियों को सीलबंद चेक कर स्ट्रांग रूम में रखवाया।