शान्ती समाचार गोरखपुर
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय राजधानी, ब्रह्मपुर, गोरखपुर पर आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित श्री अरविंद सिंह (हंटू सिंह) राजधानी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम सभा राजधानी का नाम रोशन करने वाली विद्यालय की छात्रा कु0 अनुष्का यादव पुत्री श्री प्रमोद कुमार यादव को राजधानी ग्राम सभा की तरफ से ग्यारह सौ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया तथा विद्यालय की तरफ से छात्रा को व उसके परिवार को मिष्ठान दिया गया ।
इसकी क्रम में सर्वप्रथम बच्चों द्वारा आंनद प्रकाश के नेतृत्व में प्रातः प्रभातफेरी निकाली गई तथा प्रातः 10 बजे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ सुधांशु तिवारी द्वारा झंडा फहराया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम का समापन विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद सिंह जी के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अभिभावकों व ग्रामीणों की सहभागिता रही, कार्यक्रम का समापन बच्चों को पुरस्कार वितरण व सभी को मिष्ठान वितरण से हुआ ।
कार्यक्रम का संयोजन श्री अवधेश कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया ।