प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज बरही-सोनबरसा के प्रबंधक शिवेंद्र विक्रम सिंह ने आयोग द्वारा चयनित डॉक्टर प्रियतम कुमार संतोष को प्रधानाचार्य पद पर बुधवार को शिक्षा परिषद बरही के सभापति कृष्णधर राय की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण कराया। डाक्टर प्रियतम कुमार संतोष इसके पूर्व बिहार शिक्षा सेवा में व्याख्याता पद पर कार्यरत थे। इस अवसर पर अमर प्रताप सिंह,सूरज सोनकर, अनुराग राय, देवनाथ राय,संग्राम बहादुर मौर्य,संतोष कुमार, प्रमोद गुप्ता और राकेश कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।