अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाने व पढाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ तो देश की जनसंख्या में वृद्धि हो रही है वहीं लड़कियों की संख्या में निरंतर गिरावट आ रही है जो चिंता का विषय है. इस के लिये हम सब को आगे आना होगा और लड़की को बचाना होगा तभी विश्व का कल्याण संभव होगा. कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि देश का विकास तभी होगा जब आधी जन संख्या कदम से कदम मिला कर चले.इसके लिए बेटी व बेटा में फर्क न समझे.कार्यक्रम का संचालन डॉ शालिनी सिंह ने किया जबकि आभार ज्ञापन योगेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रागिनी राय,डॉ ब्रजेश मिश्र, अशोक कुमार मिश्र,आरती माला सिंह,बबिता सिंह, डॉ राजेश्वर मिश्र ,विद्यानंद सिंह, रितेश शर्मा, राजनाथ सिंह, डॉ अनुपम सिंह, डॉ विभा सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे