दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चेकिंग के लगभग 4 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर सूत्रों का कहना है कि करीब 3.70 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। इसे एक कार्टन में छिपाकर दिल्ली से केरल के कोच्चि शहर भेजने की तैयारी थी।यह रुपये उस समय पकड़े गए जब कार्गो में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भेजे जा रहे कार्टन को स्कैन किया। इतनी मात्रा में रुपये मिलने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस व संबंधित सुरक्षा एजेंसी को इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। साथ ही सभी एजेंसियों को सूचना दे दी गई है।26 जनवरी को देखते हुए इतनी बड़ी मात्रा में रकम बरामद होने पर कार्गों क्षेत्र के कुछ लोगों से स्पेशल सेल, आयकर विभाग व खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी।