शान्ती समाचार गोरखपुर

अपने टीचर द्वारा यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर गुरुवार सुबह दिल्ली से भागी दो छात्राएं घर छोड़कर वृंदावन आ गईं। यहां वह काम मांगती घूम रही थीं। इसी दौरान समाजसेवी की नजर पड़ी।

अपने टीचर द्वारा यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर गुरुवार सुबह दिल्ली के करौल बाग क्षेत्र से भागी दो छात्राएं घर छोड़कर वृंदावन आ गईं। यहां वह काम मांगती घूम रही थीं। एक समाजसेवी ने उन्हें कनकधारा फाउंडेशन की संस्थापिका लक्षमी गौतम के पास पहुंचा दिया। उन्होंने परिजनों को फोन पर सूचना दी तो परिजन यहां आ गये।

पुलिस की मौजूदगी में दोनों छात्राओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बिहारीजी पुलिस चौकी स्टाफ के सामने लक्ष्मी गौतम ने परिजनों से वार्ता की और यौन उत्पीड़न के आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने की हिदायत दी है। एक छात्रा 18 साल तो दूसरी 16 साल की है। 

लक्ष्मी गौतम और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए युवतियों ने बताया कि कि वह मूल रूप से मधुबनी बिहार की रहने वाली हैं। दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। दोनों के स्कूल अलग-अलग हैं लेकिन ट्यूशन एक ही है। जहां टीचर ने बहला फुसलाकर डेढ़ साल पहले नाजायज संबंध बना लिए। इसके बाद कई बार बेहोश करके अश्लील वीडियो क्लिप व फोटो भी खींच लिए हैं।

आरोपी टीचर ब्लैक मेल करता है। यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग युवती ने कहा कि दोनों इतनी घबराई हुईं थीं कि गुरुवार को घर से टेंपो में बैठकर मेट्रो स्टेशन पहुंचीं। वहां से रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने अयोध्या की टिकट खरीदी थी लेकिन ट्रेन की जानकारी न होने के कारण मथुरा आ पहुंचीं। गुरुवार दिनभर भटकती रहीं। 

रात किसी तरह काटी तो शुक्रवार शाम को मथुरा के श्रीओम होटल में काम मांगने चली गईं। वहां मालिक को शक हुआ तो उसने समाजसेवी नरेंद्र गौतम को मौके पर बुला लिया। नरेंद्र गौतम दोनों युवतियों को कनकधारा फाउंडशन लेकर पहुंचीं।

वहां पूछताछ हुई तो उन्होंने अपनी आपबीती बताई। लक्ष्मी गौतम ने बताया कि आरोपी टीचर ने षडयंत्र कर रखा था। टीचर ने परिजनों को बहला फुसलाकर मारने पीटने तक का भरोसा जीत लिया था। इसीलिए उसने बच्चियों के साथ गलत संबंध बनाए। गौतम ने बताया कि दिल्ली डीजीपी और महिला थाना प्रभारी से संपर्क कर पूरा मामला बता दिया है। 

लक्षमी गौतम ने बताया कि ब्लैकमेलिंग करते हुए एक छात्रा के हाथ पर गर्म चाकू से आरोपी टीचर ने अपना नाम तक लिख दिया है। इस मामले में बिहारीजी चौकी थाना प्रभारी राजकुमार व उनके स्टाफ ने कागजी कार्रवाई कर युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बेटी को लेने आये एक छात्रा के पिता ने कहा कि वह दिल्ली जाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करायेंगे।

खोजी पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *