शान्ती समाचार गोरखपुर
राप्ती के करमैनीघाट पर शनिवार को एक विवाहिता ने नदी में छलांग लगा दी। करमैनीघाट चौकी पुलिस व मछुआरों की तत्परता से उसकी जान बचाई…
कूदने की सूचना पर करमैनीघाट चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे और मछुआरों की मदद से उसे बचा लिया। पूछताछ के बाद महिला ने बताया कि मेंहदावल थानाक्षेत्र के बढ़या गांव में उसका मायका तथा हैंसर थानाक्षेत्र में ससुराल है।
महिला ने खुदकुशी की वजह परिवारिक विवाद बताया। घटनास्थल संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल क्षेत्र में होने के कारण करमैनीघाट चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने महिला के परिजनों और मेंहदावल पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भेज दिया।