शान्ती समाचार गोरखपुर

बड़हलगंज क्षेत्र के नेदुआ, खजुरी पाण्डेय में बंद कमरे में 40 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ जगत नारायण कन्नौजिया ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

युवक की पत्नी नीतू यादव द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि नेदुआ, खजुरी पाण्डेय निवासी रामदुलारे यादव का 40 वर्षीय पुत्र मनोज यादव, माता, पिता, पत्नी नीतू यादव व बच्चों के साथ अहमदाबाद में रहकर काम करते हैं। रूस्तमपुर, गोरखपुर में नीतू के बड़े पिता का शनिवार को ब्रम्हभोज है। 14 जनवरी को ब्रम्हभोज में शामिल होने पत्नी व बच्चों के साथ मनोज आया था। उसकी पत्नी गोरखपुर में थी। मौत की सूचना के बाद वह नेदुआ पहुंची। जब कि शुक्रवार को बहन अंजू से मिलने मनोज गोला गया था। रात में वह नेदुआ, खजुरी पाण्डेय अपने। घर पर था। खाने के लिए होटल से एक लोटे में मीट भी लाया था। मौके पर लोटे में थोड़ी मीट बची भी थी। बताया जा रहा है कि रात में मनोज की अहमदाबाद में मौजूद पिता से बात हुई थी। तो मनोज ने बताया कि घर आ गया हूं। बताया जाता है कि सुबह 11 बजे पिता ने मनोज को कई बार फोन किया किन्तु उसका फोन नहीं उठा तो पिता रामदुलारे ने अपने पड़ोसी/ रिश्तेदार मोहन यादव को फोन कर पता लगाने को कहा। शनिवार को दोपहर एक बजे मोहन अपने पुत्र व एक अन्य व्यक्ति को लेकर मनोज के दरवाजे पर पहुंच कर कई बार आवाज लगाई किन्तु दरवाजा नहीं खुला तब मोहन ने दरवाजे को धक्का दिया जिससे अंदर की कुंडी निकल गई और दरवाजा खुल गया। अंदर बेड पर मनोज मरा पड़ा था। सीओ ने कहा कि मनोज की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *