गोरखपुर। गोरक्षनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित हो रहे खिचड़ी मेला के अवसर पर मंदिर परिसर में भीम सरोवर के समीप जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा कैंप स्थापित किया गया है।
स्थापित कैंप का आज लेफ्टिनेंट जनरल रविंद्र प्रताप साही, माननीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, 26 वी वाहिनी पीएससी की जल पुलिस, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा विभाग के आपका मित्र/सखी एवं स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है।
स्थापित कैंप के माध्यम से जन समुदाय के मध्य घटित होने वाली आपदाओं जैसे बाढ़, अग्निकांड, वज्रपात, सर्पदंश, भूकंप, शीत लहर, नाव दुर्घटना आदि के दौरान “क्या करें, क्या ना करें” विषय पर हैंड बिल वितरण व वीडियो फिल्म/लघु वृत्तचित्र के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।उक्त अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने आपदा मित्र/सखी पर आधारित लघु वृत्त चित्र का अनावरण किया और आपदा मित्र व सखी से अपील किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जन समुदाय के मध्य आपदा न्यूनीकरण से संबंधित सूचनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें।आपदा प्राधिकरण द्वारा स्थापित किए गए कैंप की प्रशंसा करते हुए उपस्थित से अपेक्षा व्यक्ति की सभी साथ में मिलकर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराएं और आपदाओं के न्यूनीकरण के प्रति जागरूक करें।
उक्त अवसर पर  राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व/प्रभारी अधिकारी आपदा आपदा विशेषज्ञ एवं एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, पीएससी, नागरिक सुरक्षा आदि विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *