*एसडीएम शिवम सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड औऱ पुलिस फोर्स के साथ कि कार्रवाई*
शान्ती समाचार
गोरखपुर चौरी चौरा
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का पालन न करने वाले अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। रविवार को एसडीएम शिवम सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस फोर्स के साथ तहसील क्षेत्र के दो भट्ठों पर कार्रवाई की शुरुआत करते हुए तैयार ईंटों पर बुल्डोजर चलवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 31ए के तहत जारी बन्दी आदेश के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जारी पत्र के मुताबिक तहसील क्षेत्र के कुल 32 भट्ठे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों की अनदेखी कर संचालित किए जा रहे हैं। बन्दी आदेश के अनुपालन में तहसील क्षेत्र के बिलारी स्थित चौहान ईंट भट्ठा और डुमरी खास स्थित मेसर्स शम्भू शरण सिंह ईंट भट्ठा पर कार्रवाई की गई। भट्ठों को बन्द कराते हुए तैयार ईंटों पर बुल्डोजर चलवा कर ईंटों को नष्ट कराया गया है। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रजनीश कुमार व चौरीचौरा की पुलिस फोर्स मौजूद रही।