शान्ती समाचार
चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच चीन ने तीन साल से बंद सभी बॉर्डर को खोल दिया है. रविवार को हांगकांग और मेनलैंड चाइना के बीच यात्रियों की आवाजाही हुई. इन लोगों के लिए क्वारैंटाइन जैसा बड़ा प्रोटोकॉल भी खत्म कर दिया गया है.
इधर, भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट मिलने से संक्रमण फैलने का जोखिम बढ़ता जा रहा है. INSACOG के को-चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि पिछले एक साल में देश में ओमिक्रॉन के 300 सब वैरिएंट मिल चुके हैं. हालांकि इनमें से एक भी हमारे लिए बड़ा खतरा साबित नहीं हुआ. ऐसा भारतीयों में हर्ड इम्यूनिटी विकसित होने की वजह से हुआ. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो लोगों की मौत हुई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अभी 2,423 एक्टिव केस हैं.
चीन में बॉर्डर खुलने के बाद लोग बिना आइसोलेशन के यात्रा कर सकेंगे. चीन में लूनर न्यू ईयर 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा. ऐसे में अगले 40 दिन में देश में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना है. महामारी की शुरुआत के बाद से चीनियों के लिए यह बिना किसी प्रतिबंध के पहला लूनर न्यू ईयर होगा. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वैरिएंट्स की मॉनिटरिंग के लिए देश में आने वाले यात्रियों के स्वाब सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे. फिर जीनोम सीक्वेंसिंग होगी। इसके अलावा लोकल अथॉरिटी के पास सोशल गैदरिंग पर प्रतिबंध लगाने की आजादी होगी. साथ ही गैर-जरूरी एक्टिविटीज सस्पेंड कर सकेंगे. एडमिनिस्ट्रेशन ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम के आदेश भी दे सकेगा. चाइना कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के मुताबिक, कोरोना से मरने वालों के शवों को ट्रकों में भरकर श्मशान ले जाया जा रहा है.
जापान में भी कोरोना बेकाबू हो रहा है. जापान टाइम्स के मुताबिक, यहां कल शनिवार को 2 लाख 38 हजार 650 नए मामले मिले. 387 लोगों की मौत हुई. राजधानी टोक्यो में ही 19 हजार 630 मामले सामने आए. अब भी कोरोना से संक्रमित 668 मरीजों की हालत गंभीर है. अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया कि XBB.1.5 वैरिएंट के केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं. उत्तर-पूर्वी राज्यों में XBB.1.5 वैरिएंट के 72% मामले हैं. वहीं पूरे देश में इसके 27.6% केसेस हैं. यह वैरिएंट सबसे पहले न्यूयॉर्क में पाया गया था. थाईलैंड सरकार ने साउथ-एशियन कंट्रीज से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत 9 जनवरी से यात्रियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. यात्रियों के दोनों डोज कम्प्लीट होने चाहिए.