*प्रशासन की मौजूदगी में की गयी कार्यवाही*
साथ ही अन्य एक अस्पताल एवं पैथालाजी सील*
शान्ती समाचार
मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष दूबे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ भटहट- बाँसस्थान रोड पर स्थित सत्यम हॉस्पिटल को पूर्णतःसील कर दिया। पुलिस ने हॉस्पिटल के सारे दस्तावेज सीसीटीवी का डीवीआर आदि को जब्त कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब सत्यम हॉस्पिटल को सील करने पहुंची उससे पहले ही संचालक और पैरामेडिकल स्टाफ तथा सभी चिकित्सक हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के जैनपुर के काजीपुर टोला निवासी रामदवन पत्नी सोनावत की इलाज के दौरान मौत गयी थी। मृतिका के पति ने थाने में तहरीर देकर संचालक पर चिकित्सकों के गैर मौजूदगी में बिना डिग्री के गलत इलाज करने का आरोप लगाया था। मुकामी पुलिस गुरुवार को जांच करने सत्यम हास्पिटल पहुंची तो संचालन और डाक्टर फरार हो गए थे।
*हास्पिटल छोड़कर फरार हो गए थे जिम्मेदार*
शुक्रवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल सिंह
एएसपी मानुष पारिकर (आईपीएस), के एन बर्नवाल , अजित कुमार सिंह के साथ सत्यम हास्पिटल पहुंचे तो संचालक व डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाप हास्पिटल छोड़कर फरार हो गए थे। एएसपी और डिप्टी सीएमओ हास्पिटल के अन्दर का नजारा देख कर दंग रह गए। जर्जर मकान में दुर्गंध फैल रहे थी। आसपास कूड़े का अम्बार लगा था। जर्जर कमरें में अधोमानक आपरेशन थियेटर का बुरा हाल मिला। डस्टबिन में कुछ इस्तेमाल किया हुआ काटन और जंग लगा औंजार मिला। गुलरिहा थाना प्रभारी एमके पाण्डेय ने डाक्टर के चेम्बर में दिवाल पर लगा रजिस्ट्रेशन पर डाक्टर की डिग्री सीसीटीवी का डीबीआर और ढ़ेर सारे कागजात को जब्त कर लिया। पुलिस के हाथ मरीज पंजीकरण रजिस्टर नहीं लगा। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में स्वास्थ्य टीम ने हास्पिटल को सील कर दिया।
*इसके पहले भी हो चुकी है कार्यवाही*
बताते चलें कि इसके पहले भी सत्यम हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही की गई थीबीते 18 नवंबर को अपर निदेशक स्वास्थ्य आईवी विश्वकर्मा के निर्देशन में डिप्टी सीएमओ अनिल सिंह ने सत्यम हास्पिटल की जांच किया था।
बीते 13 दिसंबर को डीएम के निर्देश पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधू एवं एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय की संयुक्त टीम ने सत्यम हास्पिटल की जांच किया था। लेकिन फिर भी अस्पताल का संचालन हो रहा था ।
*साथ ही की गयी अन्य अस्पताल एवं पैथालाजी पर कार्यवाही*
इसी से थोड़ी दूर पर स्थित भटहट मेन चौराहे पर अपंजीकृत पापुलर पैथलॉजी और तरकुलहाँ नहर चौराहे पर स्थित न्यू लाईफ केयर हास्पिटल को सील कर दिया।
बताते चलें कि सत्यम हास्पिटल को सील करने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तरकुलहाँ नहर चौराहे पर संचालित हो रहे न्यू लाइफ केयर हास्पिटल तरकुलहां चौराहा बाँसस्थान रोड के औचक निरिक्षण को पहुंचे जाँच में अस्पताल अपंजीकृत पाया गया कोई मरीज भर्ती नही मिला लेकिन साक्ष्यों एवं जाँच में पाया गया कि उक्त हास्पिटल का संचालन हो रहा था। हास्पिटल के स्टाफ मौजूद मिले उपरोक्त परिस्थियों को ध्यान में रखकर अस्पताल को सील कर दिया।
इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भटहट मेन चौराहे पर संचालित पापुलर पैथालाजी को अपंजीकृत मिलने पर सील कर दिया।